Table of Contents
Kisan kya kare aur kya nahi क्या करे, क्या ना करे किसान?
नमस्कार किसान दोस्तों आज हम बात करेगे उन छोटी मोटी गलतियों की जो किसान भाई अनजाने में कर लेते हे, पर उनका नुक्सान आगे जा कर बहुत बुरा होता हे । और वो कर्ज में दुब जाते हे । उसका नतीजा ये होता हे की वो कृषि कार्य को छोड़ देते हे। या फिर नुक्सान उठाते हे।दोस्तों किसान की उन्नति में जो सहायक कार्य होते हे जिससे किसान की आमदनी बढ़ती हे और लाभ मिलता हे आज हम उन विषय पर चर्चा करेगे । की क्या क्या गलतिया होती हे और क्या करे? जिससे हमारी आमदनी अधिक बड सके । में क्रमबद्ध तरीके से एक एक विषय पर बताता हु
1 Kisan kya kare घर पर ही बोने के लिए बीज तैयार करे :-
दोस्तों जैसा की हम अक्सर बाजार से बीज ला कर बोते हे क्यों की हम hybrid बीज बो कर अच्छी पैदावार ले सके पर क्या यदि देखा जाये तो बीज को पैदा तो किसान ही करता हे ना। तो फिर आप ज्यदा पैसे दे कर खुद का नुक्सान क्यों करते हे । यदि सही तरीके से किसान थोड़ी सी ज्यदा मेहनत करे तो खुद बीज तैयार कर सकता हे वो भी hybrid बस आपको ये छोटी छोटी बाते याद रखना हे
*बीज के लिए फसल को पर्याप्त पानी एवम् खाद दे
*जब फसल खेत में खड़ी हो उस मेसे अनचाये पोधे यानि जो अलग प्रकार के हो उन्हें हटा ले जेसे गेहू मे जो पोधे दूसरी प्रजाति के होते हे वो अलग ही दीखते हे या तो वो अन्य पोधो से बड़े होंगे या छोटे या रंग में आकर में अलग दिखाई देते हे उन्हें उखाड़ के पशुओ को डाल दे ।
*और जब फसल पक के निकलने के लिए तैयार हो जाये उस समय भी उसमे किसी दूसरी प्रजाति के बीज न मिले
*बीज को किसी मशिन या जाली से क़्वाल्टी वाले बीज को अलग करे उसमे से खराब मरे हुए बीज को अलग निकल ले
प्याज का बीज कैसे तैयार करे यहाँ देखे click करे।
*फिर अच्छे से पेकिंग कर के उस बोर पर नाम लिख के रख ले ।
2 पशु पालन करे :-
मित्रो किसान के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हे वो हे पशुधन जेसे गाय भैस बकरी बेल ये सब कृषि आय को बढ़ाते हे पशुओ से हमें जो गोबर मिलता हे वो खेतो के लिए बहुत ही जरुरी होता हे ।इसके अलावा दुधारू पशु से रोजाना दूध बेचने पर प्रतिदिन की इनकम बढ़ती हे मान लो आप सुबह शाम 10लीटर दूध भी बेचते हो तो 300रूपये प्रतिदिन और महीने के 9000 रूपये और साल के 1लाख8हाजर रूपये आपकी अतिरिक्त आय होती हे इसके अलावा आपके परिवार को शुद्ध दूध घी छाछ मिलती हे और खेतो के लिए खाद भी फ्री में हो जाता हे और पशुओ के लिए चारा तो खेतो की मेड और फसलो के सुखले से मिल ही जाता हे।
और मित्रो कभी भी गोबर के खाद को नहीं बेचे खुद खतो में डाले ताकि आपकी फसल की उपज में व्रद्धि हो ।
3 खुद खाद तैयार करे :-
दोस्तों आप खुद घर पर खाद तैयार करे जिससे खाद के पैसे बच सके। जेसे गोबर से हरी घास से फसलो के आपविष्ट से और केचुआ खाद ।जेविक खाद आदि इस विषय में आपको अगली पोस्ट में विस्तार से बताउगा।
4 सब्जियों की खेती करे:-
मित्रो यदि आप प्रतिदिन की आमदानी बढ़ाना चाहते हे तो आपको सब्जियां भी बोनी होगी जिसे आप रोजाना बेच कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर सके ।बैगन मटर धनिया करेले गोबी मिर्च पालक भिन्डी आदि कई प्रकार की सब्जियों से बहुत से दोस्त रोजाना 1000 से अधिक आय ले रहे है।में खुद भी 2से 4माह की सब्जियों की खेती कर के 2 से 3 लाख कमाता हु ।
वैज्ञानिक तरीक़े से केसे करे बेगन की खेती पढ़े।
5 पशु आहार बनाये:-
मित्रो गेहू सोयाबीन उड़द और चना जैसे आनाज से जो की हमारी असावधानी के कारण खराब या सड़ जाते हे उन्हें हम पशु आहार बना सकते हे हरे चारे को रिजर्व कर के भी पशु आहार बन जाता हे इसके जानकरी पाने के लिए ये लिंक खोल के पढे।
पशु आहार घर पर कैसे बनाते हे यहाँ ओपन कर के पढे
6 फल वाले पोधे लगाये :-
जहा भी खली जगहा हो जेसे मेडो पर असिंचित स्तान पर आप फलो के पोधे बरसात में लगाये मेने अपनी मेडो पर 40 से ज्यदा आम के पेड़ लगा के फल ले रहा हु ।आप भी फलदार पेड़ जेसे आम नीबू सीताफल संतरा अमरूद अनार जिन्हें कम पानी पिला कर भी फसल ली जा सके। और आमदनी बड़ाई जा सके ।
7 नई तकनीक का प्रयोग करे:-
मित्रो हमेशा नई तकनिक सिखने का प्रयास करे ।परंपरागत तरीके से आमदानी ज्यदा न हो पाती हे इसलिए जहा भी कृषि मेला या क्रषि अधिकारी जानकारी देते हो वहा जा कर ज्ञान जरूर ले और हमें भी बताये |
आज की यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो नीचे शोशल मीडिया लिंक दिए है अन्य किसान भइयो तक शयेर जरूर करे।और ऐसे ही जानकारी मिलती रहे उसके लिये सब्सक्राइब जरूर करे।
इसी तरह की जानकारी आपको मिलती रहे उसके लिए हमारा फेसबुक पेज और ग्रुप join करे
और लगातार नई पोस्ट को अपनी email पर पाने के लिए फ्री में subscribe करे।
धन्यवाद आपका
MY KISAN DOST