Table of Contents
Fasal Ko Paale Se Kaise Bachaye पाले से अपनी फसल को कैसे बचाये?
नमस्कार किसान दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हे की सभी मौसम का फसलो पर अलग अलग प्रभाव पड़ता हे । यदि हम अभी यानि सर्दी के मौसम की बात करे तो, ये मौसम कुछ फसलो के लिए बहुत अच्छा, और कुछ फसलो के लिए नुक्सान दायक होता है।
क्यों की निरन्तर ताप मान में गिरावट के कारण, पाला पड़ने की संभावना बड जाती, ऐसे में फसल जे पत्तों में तापमान गिरने से उनकी नसे फट जाती है। और पौधे जुलस जाते है। अपनी फसल को पाले की मार से बचाने के लिए बहुत ज्यादा सावधनी बरतनी होगी नही तो इतनी मेहनत की गयी फसल को चौपट कर बैठेंगे। fasal ko paale se kaise bachaye
तो आगे पढ़ते हे कैसे फसल को पाले से बचाये ?
पाले से फसल को बचाने के लिए |
फसल को ठण्ड शीत लहर पाले से बचाने के लिए किसान दोस्त इन तरीकों का उपयोग करे ।
1 सिचाई करे :-
पाले से फसल को बचाने के लिए किसान भाई खेतो में हलकी सिचाई करे । आप सिचाई के लिए स्प्रे पंप से फवारे से करे तो और भी बेहतर रहता हे। और सिचाई दोपहर बाद करे । खेतो की मिट्टी में नमी बनाये रखे जिससे पाले का असर नही होता है।
2 मेडो पर धुआँ करे :-
पाले की जिस दिन सम्भावना लगे उस दिन आधी रात के बाद 4 या 5 बजे के लगभग अपने खेतो को मेडो पर कूड़ा कचरा या निम के पत्तों से धुआँ करे|
धुआँ से वहा के वातावरण में एक घेरा बन जाता हे जिस से तापमान में गिरावट कम हो जाती है। और फसल पर पाले का असर नही हो पाता है।
3 पालीथीन का प्रयोग करे :-
सब्जियों पर पाले का असर बहुत जल्दी होता हे, इसलिए कृषि वैज्ञानिक सब्जियों पर पाले से असर को बचाने के लिए, उन पर पॉलीथिन ढकने की सलहा देते है। पॉलीथिन के अंदर तापमान 2 3 डिग्री कम गिरता हे| आप पॉलीथिन का प्रयोग अभी बोई हुई फसल, जो छोटी छोटी हे, उस पर भी कर सकते हो|
जिन किसानो ने जीरा बोया हे, वो खास कर के सुबह जल्दी खेतो पर जा कर, जीरे के पोधो पर साडी या अन्य कपडे का इस्तेमाल कर के, जीरे की फसल पर से पाले को हटाये, ताकि जीरे के उत्पादन और क़्वाल्टी पर असर न हो ।
दोस्तों आपको हमारी जानकारी पसंद आती हे तो शेयर और लाइक ज़रूर करे
और लगातार जानकरी पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को like करे और हमें subscribe करना ना भूले ।
आज की यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो नीचे शोशल मीडिया लिंक दिए है अन्य किसान भइयो तक शयेर जरूर करे और ऐसे ही जानकारी मिलती रहे उसके लिये सब्सक्राइब जरूर करे।
इसी तरह की जानकारी आपको मिलती रहे उसके लिए हमारा फेसबुक पेज और ग्रुप join करे