हैलो दोस्तों नमस्कार! कुछ दिनों से मैं कोई भी नई पोस्ट नहीं लिख पा रहा था क्योकि मैं भी एक किसान हूँ और खेती के कामों मे व्यस्त रहता हूँ। मुझे जैसे ही टाइम मिलता है मैं आपके लिए कुछ न कुछ नया लाता रहता हूँ। आज मैं अफीम की खेती (afim ki kheti ki jaankari) करने वाले किसानों के लिए एक बहुत ही अच्छी पोस्ट लेकर आया हूँ।
आज की इस पोस्ट मे हम बात करेंगे कि किस तरह से हम अफीम की खेती करने वाले किसान अपना पूरा रिकॉर्ड देखें जैसे: अफीम के नए पट्टे, अपना पिछले वर्षों का रिकॉर्ड, अफीम का तोल वजन, आरी, रकबा आदि कई सारी जानकारियाँ ऑनलाइन किस तरह से देखें?
Table of Contents
Afim ki Kheti ki jaankari – अफीम की खेती का रिकॉर्ड ऑनलाइन कैसे देखें?
Step 1
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल मे CBN की वेबसाइट अपने ब्राउज़र मे www.cbn.nic.in टाइप करे। उसके बाद आपके सामने CBN का होम पेज खुलेगा। होम पेज पर आपको opium cultivotars data form 1998-99 to 2014-15 लिखा हुआ आएगा जैसा की आप फोटो मे देख सकते हैं। आपको उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप उसको ओपन करोगे तो एक नई विंडो (new window) खुलेगी
Step 2
- Madhaya Pradesh Unit
- Rajasthan Unit
- Uttar Pradesh Unit
अब इनमे से आप जिस राज्य के हो उस पर क्लिक करो जैसे मैंने फोटो मे मध्यप्रदेश पर क्लिक किया है।
यह भी पढ़ें–> अफीम की खेती – वरदान या अभिशाप
Step 3
राज्य पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वहाँ के डिस्ट्रिक्ट ऑफिस के नाम आ जायेंगे जैसे नीमच, मंदसौर आदि। फिर आप आपके सम्बंधित ऑफिस पर क्लिक करें जैसे मैंने फोटो मे नीमच 2 पर क्लिक किया है। क्लिक करने के बाद डिस्ट्रिक्ट के नीचे year 2014-15 से 1998 तक लिस्ट सामने आ जाएगी। आप जिस वर्ष का डाटा देखना चाहते हो उस वर्ष पर क्लिक करे जैसे कि मैंने फोटो मे 2008 पर क्लिक किया है।
Step 4
आपके क्लिक करने के बाद यदि आपके पास मोबाइल है तो वो एक pdf फाइल डाउनलोड करने को कहेगा। आप उसे डाउनलोड कर ले फिर उसे pdf रीडर से पढ़ ले और यदि कंप्यूटर और लैपटॉप है तो आपके सामने एक फाइल खुलेगी। उसमे आपको किसान के लाइसेंस कोड और डिस्ट्रिक्ट का नाम, तहसील का नाम, आपके गांव का नाम, किसान का नाम, कितनी आरी मे फसल बोई और भी कई सारी जानकारियाँ आपके सामने दिखाई देंगी। उसमे से आप अपनी तहसील के सामने अपने गांव का नाम और किसान का नाम आसानी से ढूंढ सकते हो।