बोरवेल को रिचार्ज कैसे करे |
Table of Contents
बोरवेल को रिचार्ज करने का तरीका Borewell Ko Recharge Kaise Kare
दोस्तों जैसा की हम सब जानते की वर्तमान समय में जमीन के अंदर पानी का लेवल लगातार नीचे जा रहा है। ऐसे में जहाँ पहले जमीन के अंदर पानी 200 से 400 फिट गहराई पर मिल जाता था।लेकिन आज वो ही पानी 700 और 100 फिट तक भी मिल पाना मुश्किल होता जा रहा हे। इसका मुख्य कारण है। निरन्तर बोरवेल से जल का दोहन करना।ऐसे में निरंतर जल स्थर का घटना यदि यही स्थिति रही तो आने वाले समय में जमीन में पानी ढूढ़ना जेसे गधे के सिर पर सिंग ढूढ़ना। हो जायेगा Borewell Ko Recharge Kaise Kare
बोरवेल के लिए जमीन में पानी कैसे और कहा ढूढे जानने के लिए यहाँ पढे
तो आयें हम सब मिलकर इसका निदान पर ध्यान दे।
यदि हम बोरवेल से लंबे टाइम तक सिंचाई और पीने के लिए पानी का उपयोग करना है तो। उसे रिचार्ज करना भी सीखे।
आप सोच रहे होंगे की
बोरवेल रिचार्ज क्या होता है
Borewell बोरवेल रिचार्ज क्यों करे ?
सबसे पहले रिचार्ज क्यों करे!
यदि जमीन के अंदर का जल स्तर बढ़ाना है। और आप बोरवेल से लंबे टाइम यानि गर्मियों के समय में भी पानी लेना चाहते है। तो रिचार्ज जरूर करे।
रिचार्ज करने का फ़ायदा:
रिचार्ज करने का फ़ायदा ये होता है की। आपकी बोरवेल में मान लो 600 फिट पर पानी मिला है और बाद में पानी बहुत कम या खत्म हो गया है। लेकिन उसमे जो खाली लेक जहाँ से बोरवेल में पानी आता है। वो हजारों फिट तक खली पड़ी रहती है। रिचार्ज करने से वो पूरी भर जाती है। और लंबे समय तक पानी की आपूर्ति करती है।
Borewell Ko Recharge Kaise Kare रिचार्ज कैसे करे ?
Dowsing vidhi se भूमिगत जल केसे खोजे जानने के लिए पढ़े। open it ✔✔
रिचार्ज करना बहुत ही आसान है।बस आपको बरसात के दिनों में जब कुवे तालाब और नदी नाला पानी से भरे हो। तब कुवो से या अन्य जगह से पानी की मोटर से अपने जो भी! बोरवेल है। उसमें पाइप डाल कर पानी भरना शुरू कर दे। और तब तक करते रहे जबतक वो पुरी पानी से भर ना जाये यानी पानी ऊपर तक ना आ जाये।
ऐसा करना इसलिए ज़रुरी है की बरसात का पानी जमीन में 600 या 700 फिट तक जाने में बहुत ज्यादा समय लगता है। लेकिन यदि आप बोरवेल से पानी डालेंगे तो कम समय में आपके बोरवेल रिचार्ज हो जायेंगे और इसका दूसरा बड़ा फायदा ये भी है की खेत के पास कुवे तालाब या नदी नालो से फसल में जो गरत यानी पानी की नमी से जो नुक्सान होता है (जड़ गलन) वो भी नही होगा और फसल ख़राब भी नही होगी। ये उपाय आप भी करे और अपने मित्रों को भी बताये क्यों की कहा गया है। “जल है!तो कल है!”
Conclusion:
यदि इस तरीके से हर व्यक्ति या एक गाँव के सभी किसान हर बरसात में अपने अपने बोरवेल को रिचार्ज करे तो कुछ ही वर्षो में वहाँ का जल स्तर ऊपर आ सकता है।
दोस्तों आपको ये पोस्ट केसी लगी आप बोरवेल रिचार्ज के बारे में आपका कोई सवाल हो या कुछ सुझाव हो तो नीचे कॉमेंट में जरूर पूछे।
दोस्तों इस पोस्ट को शेयर जरूर करे ताकि save water का मिशन हर किसान दोस्त तक पहुचे ।
साथ में Like और subscribe करे ताकि हर पोस्ट आपको मिलती रहे!
➤ लाइक फेसबुक पेज ⇱
➤ join fb group ⇱
Dosto yadi aapko borvel recharge krne ke bare me or koi jankari chahiye to muje comment me jarur likhe aap se bat kr ke muje accha lagega
my boring only 15 mints he pani dena hai borwel 4inch
आप बरसात के दिनों में उसे रिचार्ज करे। और आसपास के किसान भाइयो को भी बोले ताकि जमीन का जल स्थर उपर आ सके। प्रक्रति से सिर्फ लेते ही रहेगे तो समस्या बढेगी उसे देना भो जरुरी है
मैने खाली बोर मे पाणी भरा तो अर्धे घंटे मे बोर भरा और बहर पाणी आया
Dusre din jab bor khali ho jaye to fir se bhare or aaspas ke logo ko bhi bole ki wo bhi apna bor bhare