
Table of Contents
सरल तरीके से किसान गोबर की खाद् कैसे बनाये Gobar Ki Khad Kaise Banaye
मेरे बहुत सारे दोस्तों ने मुझसे खाद् के बारे में जानकारियां मागी तो आज हम इस पोस्ट गोबर की खाद बनाने की विधियाँ बताउगा। Gobar ki khad kaise banaye.
- गोबर की खाद्
- कंपोस्ट खाद्
और अगली पोस्ट में बाकी जो और खाद् बनाने की जो विधिया हे वो बताउगा ।
1. गोबर की खाद् बनाने की विधि:-
गोबर की खाद बनाना बहुत सरल होता हे किसानों के घर पर जो गाय भैस बेल या अन्य पालतू पशु से जो गोबर प्राप्त होता हे उससे गोबर खाद् तैयार किया जाता हे खाद् बनाने के लिए विधि बताता हु।
विधि:-
इसमे ज़मीन के अंदर 20 से 25 फिट लंबे और 5 से 7 फिट चौड़े एवं 10 फिट गहरा गड्डा बनाना पड़ता हे
ये गड्डा पशुओं की संख्या के अनुसार छोटा मोटा भी कर सकते है।
अब उसमे गोबर और पशुओं के खाया हुआ चारा सुखला आदि जो बचा हुआ पदार्थ को उस खड्डे में डाला जाता हे
फिर उसमें पानी डाला जाता हे उस गड्ढे को गोबर और पानी से भर के ऊपर गोबर से ढाक दिया जाता हे 3 महीने में सारा गोबर सड़ कर एक अच्छी खाद् बन जाती है। इस खाद् में इस खाद में नाइट्रोजन,फास्फोरस,और पोटाश की मात्रा होती है।
2. कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि:-
इस विधि में ज़मीन के ऊपर इटो की चौकोर दीवार बनाई जाती हे उसमे जाली दार दीवार बनाई जाती हे ताकि पर्याप्त मात्रा में हवा मिलती रहे इसकी लम्बाई 25 फिट और चौड़ाई 5 फिट और ऊचाई 4 से 6 फिट तक होती हे।इस विधि में थोड़े से गोबर से भी ज्यादा खाद बन जाती हे
सबसे पहले नीचे गोबर को पानी मिला कर पतला लेप कर दे फिर सड़ा हुआ घास फुस और पत्तों को एक फिट तक भर दे बाद में फिर आधे फिट की गोबर की लेप कर दे उसके बाद उसपर मुट्ठी का एक फिट लेप कर दे और उसे पानी से गीला कर दे हो सके तो गो मूत्र भी डाल दे उसके बाद वापिस एक डेढ फिट गोबर का लेप से अच्छी तरह से ढक दे फिर उसपर त्रिपाल या प्लास्टिक से ढक दे ।फिर 2 से 3 माह के बीच खाद बन कर तैयार हो जाता हे|
इस विधि में खासकर के ये ध्यान रखना होता है की वो ही घास या फसलो के उपविष्ट पर्दाथ डाले जिसमे बीज आदि ना हो वरना खेतो में निदाई गड़ाई का ख़र्चा अधिक आ जायेगा
ये बहुत ही साधारण तरीके हे जिससे आप अच्छी खाद बना सकते है।
अगली पोस्ट में हम खाद की सभी वैज्ञानिक और पारंपरिक तरीकों पर चर्चा करेगे
इस तरीके के जानकारियां पाते रहने के लिए subscribe करे और फेसबुक पेज like ज़रूर करे।
किसान भाई ये पोस्ट भी ज़रूर पढ़े
ड्रेगन फ्रूट की खेती कैसे करे
पशु में लगने वाले रोगों की जानकरी
स्ट्रॉबेरी की खेती कैसे करे
➤ लाइक फेसबुक पेज ⇱
➤ join fb group ⇱
Is new 58 sugarcan is rejected by kinoni mill
Sir
Mai gousaala khol raha hu . Mai aapse gou ke gober ka khad ya compost kaise banaenge iska bidhe batay
Ji me jald hi post likhuga aap vijit krte rhe
sir brinjal ki kheti me konsa compost dale
Varmi compoesd dal do
Varmi compoesd dal do
Sir main is feild se nahi hua aap Kiran bhaiyon se Sirf ye Kehna chahunga k Jada or Achi paidwar lene k liye urea or pesticide ka Koi vikalp Kiana bhaiyon ko batayen