Table of Contents
किसानो के लिए मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना की जानकरी
दोस्तों जैसा की मने पहले भी बताया था की । मेरा इस वेबसाइड बनाने का उद्देश्य केवल अपने किसान दोस्तो को कृषि से जुडी सभी प्रकार की जानकारियां देना हे, तो आज में आपको दो म.प्र. शासन और मंडी बोर्ड़ की किसानो के लिए जो योजना हे उन्हें आपको बताउगा | Mukhyamantri Krishak Jivan Kalyan Yojana
(1) मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना
इस योजना में जो राशि मिली हे वो इस प्रकार है।
- वर्ष 2009 और 10 में 36 लाख की राशी 93 हितग्राहियों मिली
- 2010 और 11 में 99.58 लाख की सहायता राशी 248 हितग्राहियों को दी गयी।
- वर्ष 2011 और 12 में 76.42 लाख की राशी 192 हितग्राहियों में वितरित की गयी है।
इस योजना के लिए वो सभी कृषक पात्र हे जो राज्य कृषि उपज मंडी अधिनियम 192 की धरा 2 (ख) अंतर्गत आते है।
जो कृषि से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि कार्य में जुड़े हुए हे।
कृषि कार्य में यंत्रो का उपयोग करते हुए खेती से संबंधित सिंचाई कार्य।
सिंचाई कार्य हेतु कुंआ खोदते,ट्यूबवेल स्थापित एवं ट्यूबवेल संचालित करते समय बिजली के करंट लगने, खेत से गुजरने वाली विद्युत लाईन के क्षतिग्रस्त होने,
खेतों में फसलों,फल सब्जियों पर रासायनिक दवाईयों आदि के छिड़काव करते समय,मण्डी प्रांगण एवं मण्डी अधिनियम के अन्तर्गत प्राधिकृत क्रय केन्द्रों पर कृषि उपज की बिक्री करते समय एवं बोरियों की ढे़री लगाते समय,मण्डी प्रांगण में ट्रेक्टर ट्राली,बैलगाडी इत्यादि के पलटने पर हुई दुर्घटना,कृषि उपज के विक्रय के लिए घर से खेत में आते-जाते समय रास्ते में,कुट्टी मशीन एवं कृषि संयंत्रों में आने तथा कृषि सुरक्षा, पशु चराई,पेड़ों की छंटाई एवं कृषि की रखवाली करते समय हुई दुर्घटना में मृत्यु या अंग-भंग होने पर हितग्रहि को या उसके परिवार के सदस्य को राशी दी जाती है।
आवेदन करने के लिए-
ऊपर लिखी परिस्थितिया घटित होने पर हितग्रहि या उसके परिवार के सदस्य को अपने निकट कलेक्टर ऑफिस में एक वर्ष के अंदर राजस्व पुस्तिका और पूणरूप से भरे हुए आवेदन प्रस्तुत करना होगा ।
और अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी ग्राम सेवक पटवारी एवम कृषि कार्यालय में सम्पर्क करे ।
यदि आपको माय किसान दोस्त पर दी जाने वाली जानकरी मेल पर चाहिए तो subscribe जरूर करे और हमारा फेसबुक पेज like करे और अपने मित्रो को भी invite करे।
Agricultural Subsidies के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
सरकार की कृषि विपणन पुरस्कार योजना की जानकरी
प्रधानमंत्री नई फसल बीमा योजना की जानकारी
दोस्तों आपको पोस्ट केसी लगी जरूर बताये और ईमेल subscribe जरूर करे। साथ में फेसबुक पेज भी लाइक करे।
आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकरी केसी लगती है। हमें comment कर के ज़रुर बताये और हमारे फेसबुक पेज माय किसान दोस्त को लाइक करे।
और लगातार नई पोस्ट को अपनी email पर पाने के लिए फ्री में subscribe करे।
धन्यवाद आपका
My Kisan Dost
DEAR SIR HAPPY HOLI /WELCOME TO YOU / BY SAITRAM SOLANKI VILLAGE DEHRI DHAR M.P.454221/ THANKING YOU SIR / JAY HIND / VANDE MATRAM / JAY JAVAN JAY KISAN / OK SIR
Wish u verry happy holi you and your family
जय जवान जय किसान
आपको भी होली की बहुत बहुत बधाई
पुरे माय किसान दोस्त परिवार की तरफ से